Anjali Arora: लॉकअप में आए दिन नया- नया ड्रामा देखने को मिलता रहता है। हर कैदी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं इस बीच शो में अब मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के दिल के तार जुड़ते देखे जा रहे हैं। शो में प्यार के फूल खिलने भी शुरू हो गए हैं। दरअसल, अंजली अरोड़ा (Anjali Arora), कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी को पसंद करने लगी हैं। इतना ही नहीं, अंजली ने मुनव्वर को I Love You बोल दिया।
Anjali Arora ने Munawar Faruqui को किया प्रपोज
बता दें कि ‘Lock Up‘ में अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी फैंस की पसंदीदा जोड़ी है। इतना ही नहीं दोनों के फैंस ने इस जोड़ी को मुंजली का नाम दिया है। शो में बीते दिन मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा बेड पर आराम कर रहे होते हैं। दोनों के बीच बातचीत चल रही होती है।

बातचीत में अंजलि, मुनव्वर को अपने दिल की बात कह देती है। जब अंजलि मुनव्वर को “आय लव यू” कहती है तो मुनव्वर फारूकी उनके “आय लव यू” का जवाब देने की बजाय कहते हैं कि “तेरे दिमाग के डॉक्टर को बुलाता हूं अभी।” इस बात पर अंजलि कहती है कि “हां मुझे उसकी जरूरत भी है।”

यह बातचीत यहीं खत्म नहीं होती अंजलि मुनव्वर से पूछती हैं, क्या तुम शो के बाद मुझसे मिलने दिल्ली आओगे, इस पर मुन्नवर कहते हैं- उन्हें दिल्ली क्यों आना है? अंजलि फिर उनसे पूछती है कि परेशान हो गया ना तू, मुनव्वर इस पर फिर जवाब देते हैं और कहते हैं, मैं तुझसे पहले से ही परेशान हूं।

इस बात के जवाब में अंजलि कहती है, तुझे मुझे लंबे समय तक नहीं झेलना पड़ेगा, इस बात को कहने के बाद अंजलि अपने दिल में छुपी बात दबे होठों से कहते हुए I Love You बोल देती है।
संबंधित खबरें:
- Lock Upp: Kangana Ranaut ने खुद को बताया ‘सुपरस्टार होस्ट’, बोलीं- सफल लोग भी अच्छे होस्ट साबित नहीं हो पाए, ‘शाहरुख, अक्षय और प्रियंका हुए…
- Mandana Karimi ने Lock Upp शो में कहा- मेरा एक्स हसबैंड उन सभी के साथ सो चुका है जिन्हें वह जानती हैं, मेरी सास…