अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी की पुष्पा के सिर्फ हिंदी वर्जन ने ही 300 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद वह अभी तक की सबसे बड़ी फिल्मों के रुप में शुमार हो गई हैं। इस फिल्म के बाद से सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलैरिटी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है।
जुलाई में शुरू होगी Pushpa-2 की शूटिंग
वहीं अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2 जुलाई (Pushpa-2 Film Shooting) से फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु हो जाएगी। बताते चले कि पुष्पा के बाद फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

पुष्पा 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ‘पुष्पा 2’ के लिए पहले ही तीन गाने कंपोज कर चुके हैं और क्योंकि फिल्म को दो भागों में बांटने की योजना नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक ये भी पता चला हैं कि, पुष्पा के दूसरे पार्ट में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की जगह दिशा पाटनी (Disha Patani) आइटम सॅान्ग में नजर आएंगी। हालांकि अभी इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका ही नजर आने वाली है
फिल्म के लीड रोल की बात करें तो पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आई थीं। इस बार भी अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका ही नजर आने वाली है। एक ओर जहां कई फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए टाल दिया गया है तो वहीं पुष्पा ने तो खूब ही धमाल मचाया है। पुष्पा फिल्म के एक-एक सीन को काफी पसंद किया गया था। इसके साथ ही यह साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

पुष्पा साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप फिल्मों में शामिल हो चुकी है। अल्लू अर्जुन साउथ सुपरस्टार्स की उस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिनकी फिल्मों ने हिंदी में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। Allu Arjun की फिल्म पुष्पा आंध्र प्रदेश के तस्करों के जीवन पर आधारित है। जिसमें अल्लू अर्जुन का दमदार लुक देखने को मिला हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और Rashmika Mandanna लीड रोल्स में हैं।
यह भी पढ़ें:
Sooryavanshi और Pushpa को पछाड़ कर RRR बनी नॉर्थ इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
जानिए Ranbir Kapoor से मिलने से पहले कैसी थी Alia Bhatt की लव लाइफ