सोनू सूद कोरोना कॉल में लोगों के लिए भगवान का रूप धारण कर लिए थे। यह हीरो आज के समय में लोगों के दिल में अपनी जगह बना लिया है। इनती बड़ी देश कि संकट में सबका मदद करने के लिए पीछे नहीं हटा और आखिरी तक लोगो का साथ देते रहे और अभी भी दे रहे है।

कोरोना कॉल मे लोगों के लिए किया भगवान का रूप धारण

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे चर्चित परिवार माना जाता है तो सबसे पहले बच्चन फैमिली का नाम जुबान पर आता है। बच्चन फैमिली की बड़ी इज्जत हैं, लोगों का बच्चन फैमिली के साथ काम करने का एक सपना होता है। ऐसे कम लोग होगें जो बच्चन फैमिली के सभी सदस्यों के साथ काम किया होगा। लेकिन सोनू सूद एक ऐसे एक्टर हैं जो तीन बच्चन के साथ काम कर चुके हैं। साल 2013 में दिए गए एक इंटरव्यू में सोनू ने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम कर चुके है। सोनू ने बताया की अमिताभ जहां अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं, वहीं ऐश्वर्या राय रिजर्व रहती हैं और अभिषेक को जैसा आप देखते हैं वैसे ही हैं।

सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में तीनों बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस अपना बताया था। सोनू सूद से जब पूछा गया कि आपका फेवरेट को-स्टार कौन रहा है तो उनेहोने जवाब दिया कि, ‘मुझे सबसे ज्यादा मजा मिस्टर बच्चन के साथ काम करने में आया था।

बॉलीवुड का जाना माना परिवार

फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में मुझे पहले सीन में ही मिस्टर बच्चन को धक्का देना था। यह सीन मेरे लिए बेहद ही मुश्किल था। हमने अपने डायरेक्टर से बोला कि जिसकी इज्जत करते हुए मैं बड़ा हुआ हूं उनके साथ ऐसा कैसे कर सकता हूं ? सोनू बताते हैं कि अमिताभ सिनेमा के लिए ही बने हैं। शूटिंग सेट पर लगातार मौजूद रहते हैं और अपनी लाइनों की रिहर्सल करते रहते हैं। मैं भी ऐसा ही करता था और वह मुझे रिहर्सल करते देख बेहद खुश होते थे।

सोनू ने बताया कि अभिषेक बच्चन में बिल्कुल भी दिखावा नही है। फिल्म ‘युवा’ में हमने साथ काम किया है। वो मेरे भाई बने थे, जबकि ऐश्वर्या शुरू शुरू में काफी रिजर्व रहती थीं, लेकिन फिल्म ‘जोधा अकबर’ के एक सीन की शूटिंग के वक्त वह मुझसे काफी खुल गई और उन्होंने मुझसे कहा कि ‘आप मुझे मेरे पा की याद दिलाते हैं। इस फिल्म में मैं उनका भाई बना था तो वो अभी भी मुझे भाई साहब ही कहती हैं।

जोधा अकबर मे भाई का रोल अदा किया था सोनू सूद

हम आपको बता दें कि सोनू सूद और अमिताभ बच्चन के लुक में काफी समानता है। हाल ही में अमिताभ ने जब अपनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ का थ्रोबैक फोटो शेयर किया था। तब भी लोगों को सोनू सूद की याद आ गई थी।

यह भी पढ़ें:

राज कुंद्रा पर शिल्पा शेट्टी का फूटा गुस्सा, कहा- तुमने परिवार पर लगा दिया धब्बा, नहीं मिलेगा अब काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here