Subi Suresh Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि मलयालम इंडस्टी की पॉपुलर कॉमेडियन और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन हो गया है। निधन की खबर सुनकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Subi Suresh Death: लीवर संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 42 वर्षीय सुबी सुरेश लीवर संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। उनका कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सुबी सुरेश के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर के तौर पर की थी। बाद में उन्होंने स्टेज शोज में कॉमेडी करनी शुरू की थी। सुबी को Thaksara Lahala, ‘गृहंथन’ और ‘ड्रामा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने कई टीवी शोज भी किए।
यह भी पढ़ें: