अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी नई फिल्म अटैक (Attack) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि जॅान की यह फिल्म 28 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को 25 फरवरी को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पर अभी इस फिल्म को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं।
John Abraham की फिल्म ‘Attack’ की टली रिलीज डेट
इससे पहले फिल्म अटैक का टीजर शेयर किया था। टीजर में जॉन अब्राहम एक सोल्जर की भूमिका में नजर आए थे। ‘अटैक’ में जॉन अब्राहम, के साथ जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और रकुल प्रीत सिंह (rakul preet singh) लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म जॉन द्वारा निभाए गए एक लोन रेंजर ऑफिसर के नेतृत्व में एक साहसी बचाव मिशन पर आधारित है।

जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर का टीजर शेयर करते हुए लिखा था कि, भारत के पहले सुपर-सोल्जर की मेकिंग देखने के लिए तैयार हो जाओ! अब टीज़र बाहर । #Attack 28 जनवरी (sic) को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलिन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। अटैक को 14 अगस्त 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण फिल्म में देरी हुई।
जॉन अब्राहम को आखिरी बार सत्यमेव जयते 2 में देखा गया था जो 25 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी। मिलाप झवेरी द्वारा निर्देशन फिल्म ‘ सत्यमेव जयते ‘ का सेकेंड पार्ट है। पहले भाग की तरह, दूसरा भाग भी भारत में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित है।
यह भी पढ़ें:
- बॅालीवुड में कोरोना का कहर, एक्टर John Abraham और उनकी पत्नि प्रिया हुए कोरोना पॉजिटिव
- Madhuri Dixit की OTT डेब्यू सीरीज का बदला नाम, ‘फाइंडिंग अनामिका’ से हुई ‘The Fame Game’