शाहरुख खान एक वो नाम है जिस नाम पर ही लोग जान देते हैं। किंग खान का कोई फैन न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और हर बार उन्होंने अपने आइकॉनिक किरदार से सबको दीवाना बनाया है। आज भी वो बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हो जाते हैं। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है वो और भी ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं और अब उन्होंने दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है।
शाहरुख खान इंडिया के सबसे बड़े स्टार हैं और उनके हैंडसम लुक के हम सभी दीवाने हैं। आपको बता दें, वह दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। किंग खान फेमस सेलिब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा के किए गए साइंटिफिक स्टडी के आधार पर टॉप 10 सबसे हैंडसम मेल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
नंबर 1 पर कौन है?
10वें नंबर पर इस लिस्ट में जगह बनाने वाले शाहरुख खान एकमात्र इंडियन एक्टर हैं और उनका स्कोर 86.76 प्रतिशत रहा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरोन टेलर-जॉनसन हैं और दूसरे स्थान पर लुसिएन लैविस्काउंट और तीसरे स्थान पर पॉल मेस्कल हैं। बात करें अगर चौथे और पांचवें नंबर की तो रॉबर्ट पैटिंसन और जैक लोवेन चौथे और पांचवें पर हैं। छठे नंबर पर जॉर्ज क्लूनी और उसके बाद निकोलस हॉल्ट हैं। आठवें नंबर पर चार्ल्स मेल्टन और नौवें नंबर पर इदरीस एल्बा हैं।