महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान का आयोजन किया जाएगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती का जाएगी। वहीं, सियासी दलों के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधन की तरफ से सीटों का ऐलान नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा की 288 सीटों में से 260 सीटों पर सहमति बन गई है लेकिन राज्य की 28 सीटों को लेकर अभी भी पेंच फंस हुआ है। उद्धव सेना के नेता अनिल परब ने बांद्रा (पूर्व) की सीट से वरुण देसाई के नाम की घोषणा कर दी है, जिस पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। मतभेद को सुलझाने के लिए शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी चर्चा करेंगे और महाविकास अघाड़ी दो दिन में सीट आवंटन की घोषणा करेगी। सुबह 11 बजे शुरू हुई ये बैठक रात 8 बजे खत्म हुई। मीटिंग में विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र की सीटों पर चर्चा हुई और जिसमें 260 सीटों पर तीनों दलों के नेताओं के बीच सहमति बनी पर 28 सीटों पर आगे चर्चा जारी रहेगी।
इन सीटों पर फंसा पेंच
दक्षिण नागपुर
श्रीगोंदा
परोला
हिंगोली
मृगतृष्णा
शिरडी
रामटेक
सिंदखेड के राजा
दर्यापुर
गोरे
उदगीर
आप सर
कोलाबा
बाइकाल
वर्सोवा