Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी जाएगी।
Punjab Election 2022: ड्रग टास्क फोर्स का होगा निर्माण
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ड्रग टास्क फोर्स बनाएंगी, जिसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा और पुलिस को खुली छूट दी जाएगी।
‘पंजाब से माफिया राज खत्म करूंगा’
Punjab Election 2022: बताते चलें कि भगवंत मान ने सीएम उम्मीदवार बनने के बाद कहा था कि पंजाब में बेरोज़गारी बहुत बड़ा मुद्दा है, युवा डिप्रेशन में चला गया है इसलिए हम लोगों को रोज़गार देंगे और शिक्षा को ठीक करेंगे। यहां पर माफिया राज को खत्म करके खजाना भरना है और पंजाब का कर्ज भी उतारना है और लोगों को भी सहूलियत देनी है।
14 फरवरी की जगह अब 20 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले जहां 14 फरवरी को मतदान होना था वहीं अब यह 20 फरवरी को होगा। इस बाबत चुनाव आयोग ने जानकारी दी है।पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) 20 फरवरी को होंगे, चुनाव आयोग ने आज इस बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें
- Punjab Elections 2022: 14 फरवरी की जगह अब 20 फरवरी को होगा मतदान
- Punjab Election 2022: Congress ने की 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव
- Punjab Election 2022: AAP ने जारी किया Punjab Model, कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर बरसे केजरीवाल