हिमालच में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले-कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ व भटकाओ की नीति…

मुझे सेवा का मौका दोगे ना? -पीएम मोदी

0
136
PM Modi in Himachal
PM Modi in Himachal

PM Modi in Himachal: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने को हैं, वहीं इसके और गुजरात के विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। हिमाचल में इस चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता चुनावी रैली में लगे हुए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमालच में रैली थी। मंडी के सुंदरनगर में मोदी ने ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने कहा “आज श्याम सरन नेगी जी का दुःखद निधन हो गया। 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था। यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी। मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं।”

PM Modi in Himachal
PM Modi in Himachal

PM Modi in Himachal: अगला 25 साल बहुत ही अहम-पीएम

पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत अपनी आजादी के सौ साल मनाएगा तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना का 100 साल पूरा करेगा। इसलिए अगले 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है। पीएम ने कहा कि अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रहे हैं। पीएम ने कहा कि जनता जानती है ” भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता।” पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना भी साधा।

PM Modi in Himachal
PM Modi in Himachal

हिमाचल पर कांग्रेस ने किया लंबे समय तक शासन-पीएम मोदी
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल पर शासन किया। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। पीएम ने कहा कि हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा यही सोचा है कि हिमाचल छोटा राज्य है, जहां से 3-4 सांसद आते हैं, इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है। इसीलिए कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में बीजेपी की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा।

पीएम ने कहा कि झूठे वादे करना और झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी चाल रही है। कांग्रेस ने कभी भी हिमाचल के विकास को प्राथमिकता नहीं दी। भाजपा ने जनता से किए अपने वादों को पूरा किया।

मुझे सेवा का मौका दोगे ना? -पीएम मोदी
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हिमाचल के लोगों वादा भी किया। उन्होंने कहा “हिमाचल के भाईयों-बहनों आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है। मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं। पिछले 5 साल से करना चाहता हूं और आगे भी करना चाहता हूं। मुझे सेवा का मौका दोगे ना? मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपके लिए जितना कर सकता हूं, करूंगा, कभी पीछे नहीं हटूंगा।” पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता बीजेपी की जोरदार वापसी की ठान चुकी है। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा को तय करेगा।

यह भी पढ़ेंः

PM मोदी आज हिमाचल में करेंगे चुनावी रैली, जनता को करेंगे संबोधित

Nawab Malik की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED को मिला संपत्ति जब्त करने का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here