Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर आज मतदान हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समेत 412 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला पहाड़ी राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाताओं ने किया। शाम 5 बजे मतदान खत्म होने तक राज्य में 65.92 फीसदी मतदान हुआ। 2017 में 19 और 2012 के विधानसभा चुनाव में 34 के मुकाबले इस बार 24 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग द्वारा राज्य भर में सुचारू मतदान के लिए कुल 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
सिरमौर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग ने बताया कि वोटिग खत्म हो गई है। सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.35 फीसदी हुई। वहीं किन्नौर में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां 62 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंग में भी लोग वोट डालने के आ रहे हैं. कुल 52 वोटर में से 51 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक ताशिगंग में 98.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
सत्ता बरकरार रखना चाहती है बीजेपी
चुनाव आयोग ने लाहौल स्पीति जिले के स्पीति क्षेत्र के ताशीगंग, काजा में 15,256 फीट की ऊंचाई पर अपना सबसे ऊंचा बूथ भी स्थापित किया था। जहां, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता बरकरार रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस का लक्ष्य पहाड़ी राज्य में अपनी खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करना होगा। इस बीच, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने भी राज्य के सुस्थापित द्विध्रुवीय राजनीतिक परिदृश्य में पहली बार खुद को तीसरे विकल्प के रूप में पेश किया है।
यह भी पढ़ें: