Gujarat Elections: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। पहले चरण के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के बीच राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किए जाने का सिलसिला जारी है। 27 साल के राज्य में सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
बता दें कि बीजेपी की ओर से जारी कि गई इस लिस्ट में 6 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बीजेपी ने धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित डेडियापाड़ा और चोर्यासी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बीजेपी ने धोराजी सीट से महेंद्रभाई पाडलिया को टिकट दिया है।
वहीं, खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, डेडियापाड़ा सीट से हितेश देवजी वसावा और भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने चोर्यासी विधानसभा सीट से संदीप देसाई पर अपना दांव खेला है। बता दें कि बीजेपी ने अब तक अपने 166 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
![Gujarat Assembly Election 2022 के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे-कहां से मिला टिकट](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/11/FhVgny_VIAA8_J7-793x1024.jpeg)
Gujarat Elections: पहली सूची में इतने उम्मीदवारों के नाम
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दो दिन पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 160 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। बीजेपी की पहली लिस्ट में घाटलोदिया सीट से उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया था। बता दें कि इस बार बीजेपी ने पार्टी के मौजूदा 38 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए हार्दिक पटेल समेत 7 नेताओं को भी टिकट दिया है।
Gujarat Elections: कब है मतदान?
बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2 चरणों में पूरा होगा। 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को जनता मतदान के जरिए ये फैसला करेगी इस बार सत्ता में कौन आता है। 27 सालों से गुजरात पर राज कर रही बीजेपी का मुकाबला इस बार न सिर्फ कांग्रेस से है बल्कि आम आदमी पार्टी से भी सीधा मुकाबला है। ऐसे में 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों में ये साफ हो जाएगा की गुजरात की कमान किसके हाथ में होगी।
यह भी पढ़ें:
- Rivaba Ravindra Jadeja: बीजेपी के लिए गुजरात के चुनावी मैदान में उतरीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, कांग्रेस पार्टी में भी गहरी पैठ
- BJP ने गुजरात चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, मोरबी हादसे के ‘मसीहा’ पूर्व विधायक को दिया टिकट