गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी और नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी

नए कार्यकर्ताओं को दी जाए जिम्मेदारी- विजय रुपाणी

0
93
Gujarat Election: विजय रुपाणी और नितिन पटेल
Gujarat Election: विजय रुपाणी और नितिन पटेल

Gujarat Election:पिछले दिनों EC ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। प्रदेश में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं। इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ अन्य पार्टियों ने भी कमर कस ली है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिल पटेल ने बड़ा ऐलान करते हुए चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। वहीं, गुजरात चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद हैं।

  Gujarat Election: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
Gujarat Election: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Gujarat Election:नए कार्यकर्ताओं को दी जाए जिम्मेदारी- विजय रुपाणी

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी चुनाव न लड़ने की बात कही है। नितिन पटेल ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को एक पत्र भी लिखा है। वहीं, विजय रुपणी का कहना है कि उन्होंने सभी के सहयोग से गुजरात में 5 साल तक सीएम के रूप में काम किया। रुपाणी ने कहा “इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने सीनियर नेताओं को पत्र लिखकर इस बारे में बता दिया है।” उन्होंने कहा कि हम चुने हुए उम्मीदवारों को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित
वहीं, बुधवार देर को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गुजरात चुनाव को लेकर की गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में गुजरात चुनाव में उतरने वाले बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है। बहरहाल, खबर लिखने तक बैठक जारी रही।

यह भी पढ़ेंः

G-20 Logo में कमल का फूल देख भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- पीएम मोदी बेशर्मी से…

Azam Khan को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा निर्देश…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here