Gujarat Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। प्रदेश में बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने सुरत से अपने एक उम्मीदवार कंचन जरीवाल को बीजेपी के द्वारा अपहरण करने का आरोप लगाया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा “मैंने इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने के लिए वक्त मांगा है।” उन्होंने कहा “मैं चुनाव आयोग से रिक्वेस्ट करूंगा कि अपहरण सिर्फ आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट का नहीं हुआ है, यह लोकतंत्र का अपहरण है।”, वहीं, अब खबर है कि कंचन जरीवाल अपना नामांकन वापस लेने के लिए पुलिस सुरक्षा में चुनाव अधिकारी के ऑफिस पहुंच गए हैं।

Gujarat Election: गुंडों और पुलिस के दम पर आप उम्मीदवार का अपहरण -केजरीवाल
मनीष सिसोदिया ने ट्टीट कर कहा “अभी केंद्रीय चुनाव आयोग जा रहा हूं। गुजरात में भाजपा ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया। ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?” सिसोदिया के इस ट्वीट पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गई। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है।”
कंचन पर नामांकन वापस कराने का बनाया गया दबाव- मनीष सिसोदिया
बीजेपी पर कंचन जरीवाल के अपहरण के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सूरत से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाल सुरक्षा के बीच अपना नामांकन वापस लेने के लिए चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। वहीं, एक प्रेस वार्ता में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा “गुजरात से सूरत(पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचन जरीवाल को अभी-अभी रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस लाया गया है। उन्हें 500 से अधिक पुलिसकर्मियों के घेर लिया था और अब उनका नामांकन वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। “
बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था “बीजेपी ने गुजरात के सूरत (पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचन जरीवाल को अगवा कर लिया है। उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिस में देखा गया था। उन्होंने उनका नामांकन खारिज कराने की कोशिश की। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया। यह चुनाव आयोग पर सवाल उठाता है। “
दो चरणों में होना है चुनाव
बता दें कि गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है। राज्य में चुनाव आयोग ने 2 चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है। 1 और 5 दिसंबर को गुजरात के कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे। वहीं इनके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में गत 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 दिसंबर को ही आएंगे। दोनों राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है।
यह भी पढ़ेंः
Donald Trump तीसरी बार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, बोले-बाइडन सरकार में अमेरिका को हुआ काफी नुकसान