
Gujarat Election 2022: गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां जनता को अपनी तरफ करने की कोशिशों में लगी हुई हैं। 27 सालों से गुजरात की सत्ता में रही बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करने के लिए तैयारियों में लगी हुई है। ऐसे में पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेता गुजरात में रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं। एक ओर ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही बटोर रहा है, वहीं, कांग्रेस ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Gujarat Election 2022: गुजराती में BJP की तारीफ में बोलती दिखी बच्ची
दरअसल, वायरल वीडियो में बच्ची पीएम मोदी के पास खड़ी है। वीडियो में बच्ची बीजेपी की तरफ से चुनावी प्रचार कर रही है। वह गुजराती में बीजेपी की तारीफ कर रही है। बच्ची के गले में बीजेपी का दुपट्टा लटका हुआ है और वहा कर रही है, “बीजेपी हमें बचाएगी, बीजेपी फिर आएगी”… इसके अलावा बच्ची वीडियो में अयोध्या में राम मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी की उपलब्धियों को गिना रही है।
जब बच्ची बोल रही थी तो इस दौरान पीएम मोदी उसे ध्यान से सुनते दिखें। भाषण सुनने के बाद पीएम मोदी ने बच्ची को प्यार से सराहा और उसके सर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया। बच्ची के जबरदस्त भाषण से पीएम भी प्रभावित हुए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। ये वीडियो बीते सोमवार शाम को पोस्ट किया गया।
Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने जताया विरोध

पीएम का बच्ची के साथ वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने का काम किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्ची का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में किया जा रहा है। यह कानून का खुला उल्लंघन है, चुनाव आयोग कहां है? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कहां है?
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे होता है बच्चों का राजनीति में इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी छोटी बच्ची का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को ट्वीट करते हुए सवाल पूछा कि कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं क्या?
यह भी पढ़ें:
- Gujarat Election 2022: गुजरात में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी और राहुल गांधी, जमकर एक-दूसरे पर बोला हमला
- बागी नेता बढ़ा रहे BJP की टेंशन, कहीं बिगड़ न जाए ‘खेल’