Asaduddin Owaisi: ‘आपने बिलकिस के बलात्कारियों को रिहा किया…’, अमित शाह के सबक सिखाने वाले बयान पर भड़के ओवैसी

0
88
Asaduddin Owaisi On Mughal
Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। अहमदाबाद में ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि ‘अमित शाह ने कहा था कि 2002 में दंगाई को उनकी सरकार ने सबक सिखाया था, लेकिन ये सबक यह था किबिलकिस के बलात्कारियों को मुक्त कर देंगे, याद रखिए सत्ता की कुर्सी सबसे छीनी जाती है। सत्ता के नशे में, गृह मंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने सबक सिखाया … अमित शाह साहब, बताइए आपने क्या सबक सिखाया जब दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए ?’

Asaduddin Owaisi- अमित शाह कौन से सबक सिखाने की बात कर रहे हैं

आगे कहा कि अमित शाह साहब आपने जो सबक सिखाया वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारियों को आप मुक्त कर देंगे, आप बिलकिस की 3 साल की बेटी के हत्यारों को छुड़ा लोगे। आपने सिखाया कि अहसान जाफरी के हत्यारों को मारा जा सकता है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटो की गिनती 8 दिसंबर को होगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here