Goa में बोलीं Mamata Banerjee – ” मैं एक ब्राह्मण हूं, मुझे BJP से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं”

0
558
Mamata Banerjee

अगले साल 5 राज्यों समेत Goa में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य में आगामी चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता Mamata Banerjee गोवा पहुंंची। गोवा में भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, ”BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट नहीं लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया।

ममता ने यह भी कहा, ”मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।”

बता दें कि Mamata Banerjee पश्चिम बंंगाल में लगातार तीसरी बार सफलता हासिल करने के बाद टीएमसी की नजरें दूसरे राज्‍योंं पर हैंं। गोवा में भी टीएमसी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है और पिछले दिनों टीएमसी के कई बड़े नेताओं ने गोवा का दौरा किया है। गोवा कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेता भी टीएमसी में शामिल हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने मां गंगा को अपवित्र किया : Mamata Banerjee

प्रधानमंत्री की काशी यात्रा को लेकर Mamata Banerjee ने कहा, ”चुनाव आते हैं तो गंगा में डूब जाते हैं, चुनाव आते हैं तो उत्तराखंड में जाकर मंदिर के अंदर बैठ जाते हैं और कोविड में जब लोग मरते हैं तो मां गंगा में बहा देते हैं। अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते, मां गंगा को अपवित्र किया है।’‘ ममता ने विपक्ष से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ”श्रीकृष्ण ने कौरवों को कहा था कि आपको खत्म होना है, हम लोग भी चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी खत्म हो और अगर बीजेपी को खत्म करना है तो सबको इकट्ठा होना पड़ेगा।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here