CEC Sushil Chandra की चुनावी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक, जनसभा, रोड शो करने की मिल सकती है मंजूरी

0
278
Sushil Chandra
Sushil Chandra

CEC Sushil Chandra: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा शनिवार को स्वास्थ्य सचिव, मुख्य सचिव और पांच चुनावी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ चुनावी रैलियों और रोड शो करने से पहले वर्चुअल बैठकें (virtual meetings)करेंगे। बता दें कि सबसे पहले सुशील चंद्रा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का फीडबैक लेंगे, जो देश में कोविड मामलों की स्थिति और उसके लिए किए गए उपायों, राज्यों को जारी किए गए निर्देशों के बारे में आयोग को बताएंगे।

CEC Sushil Chandra की 5 राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव के साथ बैठक

गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 5 राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव से वर्चुअल मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक अंतिम निर्धारित बैठक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ है। इससे पहले 8 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग ने फैसला किया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान 15 जनवरी, 2022 तक किसी भी प्रकार की रैलियों, रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं चुनाव आयोग ने कहा था कि आयोग बाद में स्थिति की समीक्षा करेगा।

Sushil Chandra
Sushil Chandra

15 जनवरी तक रैलियों, जनसभाओं पर पाबंदी

बता दें कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए सुशील चंद्रा ने कहा था कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की गतिशील स्थिति के आधार पर 15 जनवरी के बाद राजनीतिक सभाओं का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कोविड प्रतिबंधों के बीच मतदान की अवधि एक घंटे के लिए बढ़ा दी जाएगी। इस बीच, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की विधानसभाओं के आगामी आम चुनावों के लिए तैनात किए जाने वाले पर्यवेक्षकों के लिए एक ब्रीफिंग का आयोजन किया।

Sushil Chandra
Sushil Chandra

गौरतलब है कि आज भारत में पिछले 24 घंटों में 2,68,833 नए कोरोना के मामले मिले हैं, जोकि कल से 4,631 अधिक हैं। वहीं देश में कुल 14,17,820 सक्रिय मामले हैं जिनकी दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.66 प्रतिशत है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी क्या नई गाइडलाइन जारी करता है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here