UPSC Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने इन उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली है, जिनमें से लेक्चरर के पद भी हैं। इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही वे नौकरी से संबंधित अन्य जारी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2022: इन पदों पर निकली भर्तियां
संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 160 पदों पर भर्तियां निकाली है। इनमें असिस्टेंट हाइड्रो जियोलॉजिस्ट के 70 पद, जूनियर टाइम स्केल के 29 पद, सहायक रसायन के लिए 14 पद, सहायक निदेशक के 13 पद, असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के 9 और लेक्चरर के भी 9 पद शामिल हैं। इसके साथ ही सीनियर कृषि इंजीनियर के 7 पद, असिस्टेंट केमिस्ट के 6 पद, एग्रीकल्चर इंजीनियर के 1 पद, असिस्टेंट रसायनज्ञ 1 पद और असिस्टेंट भूभौतिकीविद के 1 पद शामिल है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2022 है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
बता दें कि इन पदों पर आवेदन हेतु कुछ शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं। हालांकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, अन्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 25 रुपये देने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग कर शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
उसके बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर विज्ञापन संख्या 21-2022 देखें।
उसके बाद आप जरूरी दस्तावेज के साथ विवरण भरें।
सारे विवरण भरने के बाद आप आवेदन सबमिट कर दें।
लास्ट में अब आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
रेड जोन में है Bitcoin, जानें Ethereum समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल