UPSC CS Exam 2022: 22 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द से जल्द करें Apply

0
253
UPSC CS Exam 2022
UPSC CS Exam 2022

UPSC CS Exam 2022: Union Public Service Commission (UPSC) Civil Service Exams 2022 में आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इस परीक्षा के माध्यम से Indian Administrative Service(IAS), Indian Foreign Service (IFS) और Indian Police Service (IPS) समेत अन्य अफसरों का चयन किया जाएगा। Indian Forest Service Exam की Mains Exam में बैठने के लिए भी UPSC Civil Service Prelims Exam पास करना अनिवार्य होता है। Civil Service Prelims Exam का आयोजन 5 जून, 2022 को किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करें। इस बात का ध्यान रखें कि आज आवेदन की आखिरी तारीख है।

upsc

UPSC CS Exam 2022 Educational Qualification And Eligibility Criteria

आवेदन करने वाले उम्ममीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त University या Institute से किसी भी विषय में Bachelors Degree हासिल की होनी चाहिए।  Bachelors Course के आखिरी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी आवेदन फॉर्म कर सकते हैं लेकिन उन्हें Civil Service Mains Exam का फॉर्म भरते समय Bachelors Degree प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

education

UPSC CS Exam 2022 Age Limit

General Category के आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए। वहीं, OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन साल, ST/ SC श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल और Physically Disabled श्रेणी के उम्मीदवारों को दस साल की छूट दी गई है।  

interview

UPSC CS Exam 2022 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा। पहले चरण में Prelims Exam होगा जिसमें चयनित हुए उम्मीदवारों को Mains Exam के लिए पात्र माना जाएगा। अंत में जिन भी उम्मीदवारों ने Mains Exam को क्वालिफाई कर लिया होगा उन्हें Interview Round के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही Final Result की घोषणा की जाएगी।

application

UPSC Recruitment 2022 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें General और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, अन्य सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का कोई आवेदन शुल्क नहीं है। 

इन पदों पर किया जाएगा चयन

UPSC Civil Service Exam के जरिए Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS) और Indian Foreign Service (IFS), Railway Group A (Indian Railway Accountants Service), Indian Postal Services, Indian Post Service, Indian Trade Services समेत कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

More than 1800 officers did not give details of assets

UPSC CS Exam 2022 Important Dates

EventsDates
IAS Prelims Registrations Begin2 February, 2022
CSE Prelims Registrations End22 February, 2022
UPSC CSE Admit Card 2022 Tentatively10 May, 2022
UPSC CSE 2022 Exam Date5 June, 2022
UPSC CSE Exam Result for Prelims (Tentatively)30 June, 2022
UPSC Mains Exam September, 2022

UPSC Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

2. होम पेज पर “Civil Service Mains Exam” लिंक पर क्लिक करें।

3. यहां मांगी जा रही जानकारियां दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।

4. अब अपने User ID और Password से Login करें।

5. यहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

7. एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और “Submit” पर क्लिक करें।

8. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here