UPPSC Recruitment: Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने Mines Officer, Professors, Principle और Reader के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 20 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुकी है।

UPPSC Recruitment Eligibility Criteria
Educational Qualification & Age Limit
- Mines Officer: इस पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Mining Engineering में Degree या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Mining Engineering में तीन साल का Diplomas Course किया हो। इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- Professor: इस पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Unani में पांच साल की Degree या Indian Medical Board, UP या किसी अन्य राज्य बोर्ड से पांच साल की Degree Course किया होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
- Principle: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Unani में पांच साल की Degree या Indian Medical Board, UP या किसी अन्य राज्य बोर्ड से पांच साल की Degree Course किया होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
- Reader: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Unani में पांच साल की Degree या Indian Medical Board, UP या किसी अन्य राज्य बोर्ड या Faculty से पांच साल की Degree Course किया होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

UPPSC Recruitment Application Fees
UPPSC Recruitment में निकाली गई इस भर्ती में आवेदकों को वर्गों के अनुसार अवेदन शुल्क भी देना होगा। इसमें आवेदन करने वाले General, OBC, EWS वर्ग के आवेदकों को 105 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये व Physically Disabled को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
UPPSC Recruitment Vacancy Details
Post | Vacancy |
Mines Officer | 16 |
Professors | 1 |
Principle | 1 |
Reader | 1 |

UPPSC Recruitment Important Dates
Events | Date |
Starting Date Of Online Registration | 20 January, 2022 |
Last Date Of Online Registration | 20 February, 2022 |
यह भी पढ़े:
UPPSC 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, यहां देखें सभी परीक्षाओं की तारीख
UPPSC PCS Mains Exam 2021 स्थगित, जानें अगली तारीख