UP Board 10th Result 2023: उत्तर प्रदेश के उन परीक्षार्थियों के लिए आज बड़ा दिन है जिन्होंने यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। इन परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। कारण साफ है कि आज यूपी बोर्ड 10वीं और का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों में अपने रिजल्ट को लेकर एक अलग ही उत्साह है। वे कई दिनों से अपना 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने का इ्ंतजार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड आज दोपहर में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार हाई स्कूल में कुल 89.78 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें लड़कें 86.64 फीसदी तथा लड़कियां 93.34 फीसदी हैं।
यूपी में इस साल 10वीं की परीक्षा में 29 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। प्रियांशी 10वीं की परीक्षा में कुल 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है।
अब सवाल यह है कि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट कैसे और कहां पर देखेंगे। तो इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको यहां यही बताने जा रहे हैं कि आप अपना यह रिजल्ट वह भी एकदम आसानी से कहां पर देख सकेंगे।
UP Board 10th Result 2023:परीक्षार्थी ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया। परिक्षार्थी इस लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां आप अपना परीक्षा रौल नंबर की मदद से अपना मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आप दिए गए लिंक upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद आप 10वीं/12वीं के रिजल्ट लिंक को ओपन करें।
स्टेप 3- अब आप अपना रौल नंबर डालकर सब्मिट करें।
स्टेप 4- अब आपकी मार्कशीट आपको स्क्रीन और आधिकारिक वेबसाइट पर दिख जाएगी। आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
तय समय से पहले बोर्ड ने चेक कराया कॉपी
आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड एक नया कीर्तिमान भी रचने जा रहा है। बोर्ड इस बार तय समय से पहले 10वीं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर एक रिकॉर्ड बना दिया है। बताया गया कि कॉपियों की चेकिंग एक अप्रैल तक पूरी होनी थी लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले ही मूल्यांकन पूरा कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10वीं की 1.86 करोड़ कॉपियों की चेकिंग करने के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं, बोर्ड वक्त से पहले रिजल्ट भी जारी कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः
NIA का PFI के खिलाफ एक्शन, बिहार-यूपी सहित कई ठिकानों पर छापेमारी
Chardham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़