Online और पारंपरिक डिग्री की वैल्‍यू एक समान होगी, UGC ने जारी किए निर्देश

UGC: यूजीसी सचिव ने कहा कि डिग्री विशिष्‍टता 2014 पर यूजीसी की अधिसूचना के अनुरूप उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों द्वारा मुक्‍त या दूरस्‍थ या ऑनलाइन के जरिये स्‍नातक एवं पीजी डिग्री-डिप्‍लोमा को पारंपरिक शिक्षा माध्‍यम की डिग्री तथा डिप्‍लोमा के बराबर माना जाएगा।

0
173
UGC: Online and Offline Degree course
UGC

UGC : विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने कहा है कि मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानों से दूरस्‍थ एवं ऑनलाइन पढ़ाए जाने वाले कोर्स की डिग्री को पारंपरिक शिक्षा डिग्री के समान माना जाएगा। यूजीसी सचिव ने कहा कि डिग्री विशिष्‍टता 2014 पर यूजीसी की अधिसूचना के अनुरूप उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों द्वारा मुक्‍त या दूरस्‍थ या ऑनलाइन के जरिये स्‍नातक एवं पीजी डिग्री-डिप्‍लोमा को पारंपरिक शिक्षा माध्‍यम की डिग्री तथा डिप्‍लोमा के बराबर माना जाएगा।ये फैसला यूजीसी (मुक्‍त एवं दूरस्‍थ शिक्षा) कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम नियमन के नियम 22 के अनुसार लिया गया है।

UGC: top hindi news today
UGC

UGC: CUET-UG के नतीजे 15 तक घोषित होंगे

यूजीसी से मिली जानकारी के अनुसार विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी के स्‍नातक के परिणाम 15 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे। इसमें शामिल सभी यूनिवर्सिटी सीयूईटी-यूजी के परिणाम के आधार पर स्‍नातक पाठयक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। ध्‍यान योग्‍य है कि परीक्षा पहली बार जुलाई में हुई और 30 अगस्‍त को खत्‍म हुई थी।

संबंधित खबरें

NCERT के सर्वेक्षण में चौंकाने वाला खुलासा, देश के 29 फीसदी स्‍कूली छात्रों में एकाग्रता की कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here