GATE 2022 परीक्षा को टालने की याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी जिसे Supreme Court ने टालने से इंकार कर दिया है। अब परीक्षा अपने तय समय यानी की 5 फरवरी, 2022 से ही आयोजित की जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के चलते GATE परीक्षा के उम्मीदवारों ने परीक्षा को टालने के लिए Supreme Court में याचिका दायर की थी। जिस पर Supreme Court ने कहा कि परीक्षा से 48 घंटे पहले इसे टालने का आदेश कई तरह की समस्या पैदा कर सकता है।
SC ने कहा परीक्षा रद्द करना छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ करना है
न्यायमूर्ति D.Y Chandrachud की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने GATE 2022 परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। पीठ ने कहा, “GATE 2022 का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को होना है, ऐसे में परीक्षा से मात्र 48 घंटे पहले याचिकाओं पर विचार करने से कई तरह की समस्या पैदा होंगी।
साथ ही, Supreme Court ने कहा कि, “5 फरवरी, 2022 को निर्धारित तिथि से बमुश्किल 48 घंटे पहले गेट परीक्षा को स्थगित करने की याचिका, परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के जीवन में अराजकता और अनिश्चितता पैदा करेगा। अब देश में सब कुछ खुल रहा है, हम छात्रों के करियर के साथ नहीं खेल सकते। यह अकादमिक नीति का मामला है और इन मामलों की जांच उन्हीं के द्वारा की जानी चाहिए। अदालत के लिए इस क्षेत्र में दखलअंदाजी करना गलत है।”
GATE 2022 परीक्षा में 9 लाख छात्र होंगे शामिल
याचिकाकर्ताओं के तरफ से अधिवक्ता Pallav Mongia ने बताया कि GATE 2022 परीक्षा में 9 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा शनिवार से देश के 200 केंद्रों पर होनी हैं, लेकिन परीक्षा प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई भी COVID Guidelines जारी नहीं की गई है। दायर की गई याचिका में जनवरी और फरवरी में रद्द की गई कई परीक्षाओं का भी वर्णन किया गया था।
GATE 2022 परीक्षा को रद्द करने के लिए दो याचिकाएं दायर की गई थी, पहली GATE 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा और दूसरी उमेश ढांडे की ओर से एक जनहित याचिका दायर की गई थी। उमेश ढांडे एक शिक्षा संस्थान चलाते हैं जो GATE और अन्य परीक्षाओं के लिए छात्रों को सलाह देता है। करीब 23 हजार छात्रों ने इसके लिए याचिका पर हस्ताक्षर भी किया था।
निर्धारित समय पर होगी परीक्षा
GATE 2022 परीक्षा का आयोजन 5,6,12 और 13 फरवरी, 2022 को किया जाएगा। इस साल गेट परीक्षा का आयोजन IIT Kharagpur द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा के लिए IIT Kharagpur की ओर से आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर GATE 2022 Admit Card भी जारी कर दिया गया है।
संबंधित खबरें:
Supreme Court GATE परीक्षा की याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ राजी, 4 फरवरी को आयोजित होनी है परीक्षा
GATE Admit Card 2022: गेट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड