SEBI Grade A Exam Analysis: सिक्यूरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ग्रेड ए 2022 की परीक्षा रविवार 20 फरवरी को आयोजित की गई। बता दें कि देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 फरवरी को परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें SEBI Grade A फेज-1 कि परीक्षा में दो पेपर शामिल थे। जिसमें 100 अकों वाला पहला पेपर 60 मिनट का था। 100 अंको वाले पेपर में जनरल अवेयरनेस (General knowledge), अंग्रेजी भाषा, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) और रीजनिंग विषयों से कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे। वहीं दूसरा पेपर 40 मिनट का था उसमें भी 100 अंकों वाले प्रश्न शामिल थे।

SEBI Grade A Exam Analysis: SEBI Grade-A में 120 भर्तियां निकाली गई हैं
बता दें कि Security Exchange Board Of India (SEBI) ने Grade-A के ऑफिसर पद पर 120 भर्तियां निकाली हैं। इसमें General Stream, Legal Stream, Information Technology, Research Stream और State Language Stream के लिए Assistant Manager पद के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 24 जनवरी तक Online आवेदन कर सकते हैं।
SEBI Grade A 2022 Phase-1 Exam की Application Fee क्या थी?

भर्ती के लिए General, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 हजार रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। वहीं SC, ST और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना था।
संबंधित खबरें:
- SEBI में निकली 300 से अधिक भर्तियां, जल्द करें आवेदन
- DDA Recruitment 2022 के तहत निकली भर्तियां, 9 फरवरी तक कर सकते हैं Apply