RPSC RAS/RTS Mains Admit Card 2021: Rajasthan Public Service Commission ने 17 फरवरी को RPSC RAS/RTS मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी, 2022 को राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी।

RPSC RAS/RTS Mains Admit Card 2021 ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर “RPSC RAS/ RTS Mains Admit Card 2021” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. अब अपना Login Credentials दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
चरण 5. अंत में अपना RPSC RAS/RTS Mains Admit Card 2021 चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
चरण 6. परीक्षा के लिए इसका Print Out भी निकलवा लें।

110 केन्द्रों पर आयेजित होगी परीक्षा
आयोग परीक्षा का आयोजन 25 और 26 परवरी, 2022 को करने जा रहा है। यह परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में कुल 110 परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, जिसमें सुबह 9 से 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Original ID Proof के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
सभी परीक्षार्थियों को यह ध्यान देना होगा की परीक्षा केन्द्र पर Original ID Proof, Passport Size Photograph और Admit Card ले जाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले सभी अभ्यर्थी RPSC RAS/RTS Mains Admit Card 2021 पर लिखे दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए की जाएगी अलग व्यवस्था
आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 24 फरवरी, 2022 की शाम 4 बजे तक अपना रिपोर्ट यहां मेल करना होगा-examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in और फिर इस नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी।

ट्वीट कर राजस्थान सरकार ने किया सूचित
Government Of Rajasthan के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया है कि, “राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।”
संबंधित खबरें:
- RPSC Recruitment 2022 के तहत भू-जल विभाग में निकली कई भर्तियां, 2 मार्च तक करें अप्लाई
- RPSC 2021: पटवारी भर्ती की सीट में बढ़ोतरी, अब अभ्यर्थी कर रहें REET पदों को बढ़ाने की मांग