Patewari Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में 15.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 5378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 अक्टूबर को किया जायेगा। इसमें प्रदेश के 15 लाख 62 हजार 995 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शामिल परीक्षार्थियों में 5 लाख 2 हजार 307 महिला परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्रेस कोड समेत तमाम दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। ड्रेस कोड का पालना नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नकल करते पकड़े गए तो लग सकता है आजीवन प्रतिबंध
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान में होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। हर परीक्षा केंद्र पर वीक्षक (Invigilator) से लेकर पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। बोर्ड की ओर से जारी किये गये निर्देशों की अवहेलना करने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा से पहले ही हमारी टीम लगातार नकल गैंग की जानकारी जुटाकर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को दे रही है। ताकि चप्पल गैंग से लेकर पेपर आउट करने वालों को परीक्षा से पहले ही पकड़ा जा सके। इससे नकल और धांधली को पूरी तरह रोका जा सकेगा। नकल करने, परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने या प्रयास करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त कर उन्हें बोर्ड की परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन तक के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।
निर्धारित समय के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाइल और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान को परीक्षा भवन में प्रवेश के समय साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित किया गया है उसके बाद परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा की जिम्मेदारी RSMSSB के पास
आपको बता दें कि पिछले माह 26 सितंबर को शिक्षकों के हजारों पदों के लिये आयोजित रीट परीक्षा में काफी गड़बड़ियां हुई थी लिहाजा इस बार कर्मचारी चयन बोर्ड ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिये पूरी सतर्कता बरत रहा है। परीक्षा करवाने का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के पास है।
एक सप्ताह पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई है। देशभर के विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। ऐसे में पटवारी भर्ती परीक्षा में इस तरह की शिकायत नहीं आएगी। बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट लगातार देखते रहने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें :
Rajasthan: CM Ashok Gehlot ने सीओ और महिला सिपाही के अश्लील वीडियो के मामले में दिया बर्खास्तगी का आदेश
Rajasthan High Court: पति-पत्नी बिना तलाक के भी रह सकते हैं लिव-इन-रिलेशनशिप में