Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली 6 हजार से भी अधिक पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
195
Railway Recruitment 2022
Railway Recruitment 2022

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे देश में रोजगार सृजन का एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है। रेलवे अपने किसी न किसी विभाग के लिए हमेशा भर्ती निकालता ही रहता है। हाल ही में रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। वे उम्मीदवार, जो 10वीं पास कर रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे एक खास अवसर लेकर आया है। सबसे खास बात यह है कि आवेदकों का सलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे उनके 10वीं में आए मार्क्स के आधार पर होगा।

Railway Recruitment 2022
Railway Recruitment 2022

Railway Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

बता दें कि रेलवे ने साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 और ईस्टर्न रेलवे में 3115 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं पास होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

वहीं, आवेदकों की उम्र सीमा की बात करें, तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्युनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी/ एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है, जबकि दिव्यांगो के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क और चयन की प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। पहले आवेदकों को डीवी के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद आईटीआई में औसत अंकों के आधार पर उनका चयन होगा।

ऐसे करें आवेदन-

इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in/ या
rrcer.com/ पर जाएं।
इसके बाद वे होम पेज पर दिख रहे संबंधित लिंक को खोलें।
इसके बाद अपनी जानकारी या पूरा विवरण दर्ज करें।
अब आप ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर आदि सहित अन्य जानकारी भी दर्ज करें।
उम्मीदवार अपनी वरीयता चुनें।
इसके बाद आप स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आय दस्तावेज अपलोड करें
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें।
आप चाहें तो फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः

न्यायमूर्ति DY Chandrachud होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, जानिए भारत में कैसे होती है जजों की नियुक्ति

Amazon Sale में Samsung, Realme समेत कई ब्रांड्स के 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट, जानें इनके फीचर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here