OAVS Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां देखें Eligibility Criteria

0
345
OAVS Recruitment 2022
OAVS Recruitment 2022

OAVS Recruitment 2022: Odisha Adarsha Vidyalaya Sangathan (OAVS) ने भर्तियां निकाली है। इसमें School और Mass Education Department, ओडिशा सरकार के तहत Principle, PGT और TGT सहित कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2Q==

OAVS Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

TGT और PGT समेत अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में Bachelors या Masters Degree होनी चाहिए।

Age Limit

Principle पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 32 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

application

OAVS Recruitment 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वर्गों के आधार पर निर्धारित की गई आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Principle:- इस पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

TGT & PGT:- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और ST/SC वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

OAVS Recruitment 2022 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के बाद होगा। पहले उम्मीदवारों को CBT परीक्षा देना होगा, उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद Performance Test के आधार पर उम्मीदवारों का Final Selection किया जाएगा।

result
result

OAVS Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1749 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ‌इसमें, Principle के 109 पद, PGT English के 77 पद, PGT Physics के 95 पद, PGT Chemistry के 97 पद, PGT Mathematics के 94 पद, PGT Biology के 92 पद, PGT Computer Science के 2 पद, PGT Commerce के 60 पद, PGT Economics के 30 पद, TGT English के 297 पद, TGT Mathematics के 282 पद, TGT Odiya के 67 पद, TGT Science के 68 पद, TGT Social Sciences के 95 पद, Physical Education Teacher के 129 पद, Librarian के 1 पद और Computer Teacher के 154 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Delhi Teachers University क्या है? जानें डिटेल

NVS 2022 Recruitment: Navodaya Vidyalaya Samiti में निकली भर्तियां, 10 फरवरी है लास्ट डेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here