NMDC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास NMDC लिमिटेड में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। NMDC में Field Attendant (Trainee), Maintenance Assistance (Trainee), MCO Gr-III (Trainee), HEM Mechanic Gr- III (Trainee), Electrician Gr- III (Trainee), Blaster Gr- II (Trainee) और QCA Gr – III (Trainee) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर 2 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों को भरा जाएगा।

NMDC Recruitment 2022 Eligibility Criteria
- Field Assistant (Trainee)– इसके लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास या ITI की होनी चाहिए।
- Maintenance Assistance (Mechanical) (Trainee)– इस पद के लिए उम्मीदवार Welding/ Fitter/ Machinist/ Motor Mechanic/ Diesel Mechanic/ Auto Electrician में ITI किया होना चाहिए।
- Maintenance Assistance (Electric) (Trainee)– इस पद के लिए उम्मीदवार ने Electrical Trade में ITI किया होना चाहिए।
- MCO Gr-III (Trainee)– इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Mechanical Engineering में तीन साल का Diploma होना चाहिए।
- HEM Mechanic Gr- III (Trainee)– इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Mechanical Engineering में तीन साल का Diploma होना चाहिए।
- Electrician Gr- III (Trainee) – इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Industrial /Domestic Electrical Installation Certificate के साथ Electrical Engineering में तीन साल का Diploma होना चाहिए।
- Blaster Gr- II (Trainee)- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने Matric/ ITI Blaster/ Mining Mate Certificate और First Aid Certificate होना चाहिए। साथ ही, Blasting Operation में 3 साल का Experience होना चाहिए।
- QCA Gr-III (Trainee)– इस पद के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc (Chemistry / Geology) में Graduation के साथ एक साल का Work Experience भी होना चाहिए।

NMDC Recruitment 2022 Age Limit
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
NMDC Recruitment 2022 Application Fee
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक वर्ग और विभागीय उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

NMDC Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन
चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएं।
चरण-2. होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
चरण-3. अब “Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-4. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
चरण-5. अब सभी जरूरी दस्तावेजों की Scanned Copy अपलोड करें।
चरण-6. अब अपने फॉर्म को पूरा Verify कर लें और जमा कर दें।
चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

NMDC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10 फरवरी, 2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 मार्च, 2022
संबंधित खबरें:
MP High Court Admit Card 2022 हुआ जारी, 22 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा
NCHM JEE 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 3 मई तक कर सकते हैं Apply