NEET UG Exam 2022: आगामी नीट परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर हो चुकीं हैं।परीक्षा का आयोजन कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बाबत कुछ बेहद जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसका पालन सभी छात्रों को कड़ाई के साथ करना होगा। एजेंसी की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड वाली सूची जारी कर दी गई है।लिहाजा सूची में दिए गए इन नियमों का पालन प्रत्येक उम्मीदवार को नीट परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए करना अनिवार्य होगा।

NEET UG Exam 2022: परीक्षार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिलों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी।इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड वाली सूची जारी कर दी है।
सूची में दिए गए इन नियमों का पालन प्रत्येक उम्मीदवार को नीट परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए करना होगा। यहां जानिये परीक्षा केंद्र के अंदर क्या रहेगा ड्रेस कोड?
- महिला परीक्षार्थियों को छोटी एड़ी की सैंडल और खुली चप्पल की अनुमति दी गई है।
- नीट यूजी के उम्मीदवार कैजुअल और मौसम के अनुकूल कपड़े पहन सकते हैं।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य कपड़े पहनने की अनुमति है।
- परीक्षार्थियों को सुरक्षा जांच के लिए निर्धारित समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- धर्म, परंपरा और सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य वस्तुओं या आस्था की वस्तुओं को धारण करने की भी अनुमति है।
NEET UG Exam 2022: परीक्षा केंद्र के अंदर ये सामान लाना वर्जित
- नीट यूजी परीक्षा के उम्मीदवारों को जूते पहनने की अनुमति नहीं है।
- एनटीए को यह अधिकार है कि वह ड्रेस कोड के अनुपालन में छात्र को परीक्षा केंद्र के बाहर जूते उतारने के लिए कहे
- उम्मीदवारों को पूरी बाजू वाले हल्के कपड़ों की अनुमति नहीं है।
- धूप का चश्मा, डिजिटल वॉच, घड़ियां, एनालॉग घड़ी और कैप यानी टोपी आदि पहनना वर्जित।
NEET UG Exam 2022: अलग-अलग भाषाओं में होगी परीक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की सिफारिशों के आधार पर नीट यूजी 2022 की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू भाषाओं में आयोजित की जा रही है।
संबंधित खबरें
- Gujarat Education Update: गुजरात में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अहम फैसला, फाइनल परीक्षा के अंकों को लेकर जारी किया गया निर्देश
- UP New Education Pattern: यूपी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किया गया बदलाव, शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए कई अहम फैसले