KSP Recruitment 2022: पुलिस की नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने सिविल पुलिस कांस्टेबल और सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट ksp-online.in पर 30 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5,050 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
KSP Recruitment 2022:Educational Qualification
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल और सिविल पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की होनी चाहिए। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अन्य जानकरी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
KSP Recruitment 2022: Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवरों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
KSP Recruitment 2022: Application Fees
सिविल पुलिस कांस्टेबल और सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एसटी, एससी श्रेणी के उम्मीदवारों से 200 रूपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
KSP Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले KSP की आधिकारिक वेबसाइट ksp-online.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘KSP Civil Police Constable / Armed Police Constable Apply Online’ की लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- मांगे जा रहे सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलो़ड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार अपने फॉर्म की जांच कर लें और फिर सबमिट कर दें।
- अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
UPSC CMS 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जुलाई में आयोजित की जाएगी परीक्षा
SSC CGL Admit Card 2021 किया गया जारी, 11 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा