NEET UG Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से लगभग 11 लाख ने नीट यूजी की परीक्षा को पास किया है। बता दें, इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है।
पिछले चार साल के मुकाबले पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या दोगुनी हो गई है, इस बार कुल 1074 परीक्षा में सफल हुए हैं तो वहीं 2022 में 648, 2021 मे 496 और 2020 में कुल 569 स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा में पास हुए थे।
NEET UG Result 2023: सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई
इसी मौके पर सीएम केजरीवाल ने पिछले 4 साल के नतीजों की जानकारी साझा करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “वाह। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1000 से ज्यादा स्टूडेंट्स एनईईटी उत्तीर्ण करते हैं। कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई।”
बता दें, कि इस बार नीट परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या में उत्तर प्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर है। वहीं NEET Exam में इस बार हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: