Jammu And Kashmir Board Of Education, JKBOSE Kashmir Division का 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। JKBOSE के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार अगले 2-3 घंटों में 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, कक्षा 10वीं के परिणाम 12 फरवरी को जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। JKBOSE Kashmir Division के कक्षा 10वीं की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में समाप्त हुई थी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दिसंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में समाप्त हुई थी। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा की परिणाम के तारीख की घोषणा केवल मीडिया द्वारा की जा रही है। परिणामों के तारीख और समय के लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है।
JKBOSE Kashmir Division का परिणाम ऐसे करें चेक
चरण-1: सबसे पहले छात्र JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
चरण-2: होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3: अब कश्मीर डिवीजन विकल्प पर क्लिक करें।
चरण-4: इसके बाद छात्र अपना रोल नम्बर और पासवर्ड भर के सबमिट करें।
चरण-5: इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
चरण-6: अंत में अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
Topper छात्रों के नाम का एक PDF भी किया जाएगा जारी
JKBOSE Kashmir Division के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा Physical Mode में आयोजित की गई थी। आज सभी Stream जैसे Science, Arts और Commerce के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। साथ हीं, सभी Streams के Topper छात्रों के नाम का एक अलग PDF भी जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
संबंधित खबरें:
JKBOSE Kashmir Division 2021 का परिणाम जल्द होगा जारी, यहां देखें सभी Updates
JKBOSE ने जारी किया सत्र 2021-22 का परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी