JEE Main 2023 की परीक्षा जनवरी में होगी आयोजित, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर से लेकर एग्जाम शेड्यूल तक सभी जरूरी बातें

0
104
CBSE Board Exam Alert
CBSE Board Exam Alert

JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन 2023 की परीक्षा तारिखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाने वाली है। पहला सत्र जनवरी 2023 में करवाया जाएगा और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में होगा। इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। NTA ने 15 दिसंबर को जेईई मेन 2023 के परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यहां आपको आवेदन करते हुए अभी केवल पहला सत्र ही नजर आएगा। अगले सत्र में, सत्र 2 दिखाई देगा और उम्मीदवार उस सत्र का विकल्प चुन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको आवेदन करने के लिए ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। यह डालने के बाद आपको परीक्षा से संबंधित सूचना मेल आईडी पर मिल जाएगी।

JEE Main 2023 Registration
JEE Main 2023 Registration

JEE Main 2023 Registration: कब होगी परीक्षा?

24 जनवरी, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023 में होगी पहले सत्र की परीक्षा।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा
बता दें कि परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होने वाली है। जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, ग्रेजी, हिंदी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी छात्र को आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो आप 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आपकी समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है तो आप [email protected] पर मेल भी भेज सकते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here