Education News: रोहिणी स्थित सीआरपीएफ पब्लिक के छात्रों ने हाल में मॉरीशस में आयोजित छात्र गुणवत्ता नियंत्रण सर्कल 2023 में भाग लिया।प्रतिष्ठित 24वें आईसीएसक्यूसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के अलावा आयरलैंड, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस समेत दुनियाभर से लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा टीम लीडर शुभांगी (छात्रा हंसराज कॉलेज ,दिल्ली विश्वविद्याल ) ने टीम का कुशल नेतृत्व किया। वह अक्सर अनुशासनात्मक तरीके से टीम का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करतीं हैं।
टीम लीडर शुभांगी की कड़ी मेहनत से टीम अनेक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रही है। टीम लीडर शुभांगी के नेतृत्व में टीम ने रोमांचक मुकाबल में सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव टीम का पुरस्कार प्राप्त किया ।
प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शुभांगी के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सभी विद्यार्थियों ने मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य प्रतियोगिता) में सर्वश्रेष्ठ टीम (प्रथम पुरस्कार) के रूप में प्राप्त किया।इस प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य हीरोशिमा और नागासाकी के भीषण विध्वंस की त्रासदी को बड़ी ही आत्मीयता के साथ पेश करना था।दूसरे विश्व युद्ध की इस महाविनाशलीला के बाद सबसे पहले विकसित होने वाले ओलिएंडर फ्लावर ने जैसे संसार को नव जीवन, खुशियों और सुंदरता का उपहार देकर नव स्पंदन प्रदान किया। ठीक ही कुछ इसी तरह ऊर्जावान होकर मनुष्यता नृत्य रूपी संजीवनी औषधि के द्वारा प्राणवंत होकर सभी उल्लास से झूमने लगेंगे।
इसी सकारात्मक ऊर्जावान संदेश को प्रसारित करने और वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय परिकल्पना को साकार करने में शुभांगी ने शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने अपने नृत्य कौशल ,अनूठी भाव प्रवण भंगिमाओं और कलात्मक कौशल से समूचे सभागार में बैठे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों की करतल ध्वनि और जयघोष से पूरा सभागार गूंज उठा।
Education News: सीआरपीएफ को मिला प्रथम पुरस्कार
Education News:सीआरपीएफ स्कूल की ओर से दी गई इस शानदार नृत्य प्रस्तुति को निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वाधिक मौलिक एवं सर्वोत्कृष्ठ नृत्य प्रस्तुति के तौर पर प्रथम पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
निर्णायक मंडल तथा दर्शकों की ओर से नृत्यांगना शुभांगी की सुंदर नृत्यशैली की प्रशंसा की गई।नवाचार एवं सर्वोत्कृष्टता की ट्रॉफी प्रदान कर टीम का उत्साह बढ़ाया गया। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन और पब्लिक स्पीकिंग में भी टीम को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। अनेक प्रतियोगिताओं में भी स्कूल को कई पुरस्कार हासिल हुए।
संबंधित खबरें