Delhi Police: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 1876 रिक्त पद भरे जाएंगे।इसमें महिला उम्मीदवार भी एसआई पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। ध्यान योग्य है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक चलेगी। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 16 से 17 अगस्त, 2023 तक खुलेगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2023 के लिए निर्धारित है, विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

Delhi Police:जानिए कहां कितने पद?
Delhi Police: एसआई दिल्ली पुलिस-पुरुष: 109 पद
एसआई दिल्ली पुलिस- महिला: 53 पद
CAPF में एसआई (जीडी): 1714 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 1876
Delhi Police: मुख्य अहर्ताएं
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है।स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।जिनकी उम्र 1 अगस्त को 20-25 वर्ष के बीच हो।आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी।
एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
संबंधित खबरें
- CUET PG की फाइनल आंसर-की रिलीज, ऐसे करें चेक
- CBSE बोर्ड ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2024 का शेड्यूल, जानें कब से होंगे Exam ?