DDA Recruitment 2022: नौकरी तलाश रहे युवाओं के पास दिल्ली में एक सुनहरा मौका है। Delhi Development Association (DDA) में Consultant Architect के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा Consultant Architect के पांच पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर 9 फरवरी, 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट पर दी गई ई-मेल आईडी पर अपना आवेदन पत्र भेजना होगा।

DDA Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Landscape Architect Head Consultant के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Landscape Architecture Engineering में 02 साल की Graduation Degree या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Architecture Engineering में 05 साल की Graduation Degree होनी चाहिए।
Landscape Architect Consultant के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Landscape Architecture में Master Degree या Architecture में Graduation Degree होनी चाहिए।

DDA Recruitment 2022 Selection Process
Landscape Architect Head Consultant और Landscape Architect Consultant के पदों पर उम्मीदवारों का चयन Interview के आधार पर किया जाएगा।

DDA Recruitment 2022 Vacancy Details
- Landscape Architect Head Consultant- 02 पद
- Landscape Architect Consultant- 03 पद

DDA Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाएं।
चरण-2. होम पेज पर उपलब्ध नौकरी के सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण-3. इसके बाद नौकरी 2021-22 के सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण-4. अब “Landscape Architect Head Consultant” या “Landscape Architect Consultant” पदों के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-5. इसके बाद अपना आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
चरण-6. अब इसे ध्यान से पूरा भरें।
चरण-7. अब आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे PDF दस्तावेज में बदलें।
चरण-8. अंत में अच्छी तरह से फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार इस ईमेल [email protected] पर भेजें।
संबंधित खबरें:
- GPSSB Recruitment: गुजरात ग्राम पंचायत में निकली हजारों भर्तियां, यहां जानें सभी डिटेल्स
- SBI SCO Recruitment 2022 में जल्द करें Apply, 48 पदों पर आवेदन करने का मौका