Daulat Ram College द्वारा अकादमिक वर्ष 2022-23 में ऑफलाइन मोड में एक नए कोर्स की शुरूआत की जा रही है। दरअसल, दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में ‘कानूनी साक्षरता, जागरूकता और सहायता’ विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
कोर्स का प्रारूप निर्माण एवं आयोजन माननीय न्यायाधीश एम.एल मेहता (भूतपूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय; वर्तमान अध्यक्ष, डीडीआरएस कानून, न्याय और कानूनी सलाह विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली तथा अध्यक्ष अकादमिक मार्गदर्शक मण्डल, कानूनी साक्षरता, जागरूकता और सहायता कोर्स); मुकुल गुप्ता, अध्यक्ष (दौलत राम कॉलेज); माननीय न्यायाधीश भरत पाराशर, जिला न्यायाधीश तथा सदस्य सचिव (दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) एवं प्रो. सविता राय, प्राचार्या (दौलत राम कॉलेज ) के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ है। इस कोर्स की कोर्डीनेटर डॉ सोनिया मेहता (एसोसिएट प्रोफेसर, दौलतराम कॉलेज) रहेंगी।
Daulat Ram College के ‘कानूनी साक्षरता, जागरुकता और सहायता’ कोर्स के लिए जरूरी हैं 60% अंक
इस कोर्स का उद्देश्य विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के अध्येताओं और व्यवसायियों, विशेष रूप से नॉन-लॉ क्षेत्र के शिक्षार्थियों को कानूनी ढांचे के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं के बारे में शिक्षित करना और न्याय प्राप्ति के विभिन्न मार्गों से परिचित कराना है। न्यूनतम योग्यता सीनिअर सेकेण्डरी में 60% अंक हैं। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानि 2 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है जो 31अगस्त 2022 तक रहेगा।
संबंधित खबरें:
Graphic Designer बनकर चमकाएं करियर, ग्राफिक्स की दुनिया में मिलेंगी अपार संभावनाएं