Graphic Designer बनकर चमकाएं करियर, ग्राफिक्‍स की दुनिया में मिलेंगी अपार संभावनाएं

Graphic Designer: विभिन्‍न वेबसाइट और स्‍मार्ट फोन बेस्‍ड टेक्‍नोलॉजी में आजकल वेब और ऐप डेवलप करने के लिए ग्राफिक डिजाइनर की मांग बढ़ी है। ऐसे में अगर कोई क्रिएटिव है और ग्राफिक डिजाइनिंग में उसका इंटरेस्‍ट है तो वह इस क्षेत्र में बेहतर काम कर सकता है।

0
196
Graphic Designer
Graphic Designer

Graphic Designer: तेजी से डिजिटल होते माहौल के बीच अब डिजिटल और ग्राफिक्‍स के क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर मौके सामने आए हैं। कोरोना काल के बाद बदले हालात और ऑनलाइन प्‍लेटफार्म के लिए मार्केट में डिजिटल और ग्राफिक्‍स डिजाइनर की डिमांड अचानक बढ़ गई है। सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात का उल्‍लेख है कि भारत में ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग के क्षेत्र में करीब 1 लाख से अधिक पेशेवरों की डिमांड है।

ऑनलाइन होती कार्यशैली और बेहतर क्रिएटिविटी के लिए ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग का ओहदा बढ़ा है। देश और विदेश हर जगह बहुत सी कंपनियों को ऐसे प्राफेशनल्‍स की सख्‍त जरूरत है जो समय प्रबंधन के साथ कंप्‍यूटर डिजाइनिंग में पांरगत हों। यही वजह है कि इस समय अपैरल ग्राफिक डिजाइनर, लोगो डिजाइनर, पैकजिंग डिजाइनर, मल्‍टीमीडिया डिजाइनर जैसे नए पद भी देखने को मिल रहे हैं।

graphic desig 2
Graphic Designer .

Graphic Designer : वेब और ऐप डेवलपर में भी बढ़ी ग्राफिक डिजाइनर की मांग

Graphic Designer
Graphic Designer

Graphic Designer: विभिन्‍न वेबसाइट और स्‍मार्ट फोन बेस्‍ड टेक्‍नोलॉजी में आजकल वेब और ऐप डेवलप करने के लिए ग्राफिक डिजाइनर की मांग बढ़ी है। ऐसे में अगर कोई क्रिएटिव है और ग्राफिक डिजाइनिंग में उसका इंटरेस्‍ट है तो वह इस क्षेत्र में बेहतर काम कर सकता है।

सके लिए बेहद जरूरी है कि उम्‍मीदवार ग्राफिक डिजाइनिंग में इस्‍तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर मसलन एडोब फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, इन-डिजाइन, कोरल ड्रा और कैड आदि पर अच्‍छी पकड़ हो। इसके लिए दृश्‍य क्षमता और नए आइडिया विकसित करने की क्षमता होनी बेहद जरूरी है।

Graphic Designer : जानिए कौन-कौन संस्‍थान करवाते हैं कोर्स ?

graphic desig 4
Graphic Designer .
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • दिल्‍ली कॉलेज ऑफ आर्ट
  • एरीना एनीमेशन
  • सिम्‍बॉयोसिस इंस्‍टीटयूट ऑफ डिजाइनिंग पुणे
  • माया अकादेमी पुणे
  • नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद
  • आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन जयपुर
  • पर्ल अकादेमी दिल्‍ली

Graphic Designer : जानिए प्रमुख कोर्स और ऑनलाइन प्‍लेटफार्म ?

graphic 5
Graphic Designer .
  • बैचलर इन फाइन आटर्स
  • बीएससी इन मल्‍टीमीडिया
  • डिप्‍लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
  • एडवांस डिप्‍लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
  • मास्‍टर ऑफ आर्टस
  • सर्टिफिकेट इन थ्री डी एनीमेशन
  • इसके साथ ही छात्र उडेमी और कोर्सेरा जैसे ऑनलाइन मंचों पर कोर्स कर सकते हैं।

Graphic Designer : नौकरी के अवसर

Graphic Designer: कई बड़ी कंपनी अमेजन, जामैटो, टीसीएस के अलावा सरकारी विभागों में भी ग्राफिक डिजाइनर की डिमांड बढ़ी है। इसके अलावा मीडिया और एंटरटेनमेंट, एडवरटाइजिंग, कंप्‍यूटर गेम्‍स, कॉर्पोरेट कम्‍यूनिकेशंस आदि में भी काम के कई मौके मिल सकते हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here