जल्द ही CAT परीक्षा का Result जारी होने वाला है। हालांकि, अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। CAT 2021 की परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की गई थी। लाखों छात्रों को इस Result का इंतजार है।
जनवरी में जारी हो सकता है रिजल्ट
कैट 2021 की परीक्षा Indian Institute of Management (IIM), Ahmedabad ने आयोजित कराई थी जिसमें लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। CAT की परीक्षा भारत के लगभग 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कैट 2021 की Answer Key, 8 दिसंबर को ही जारी हो गई थी और जिन छात्रों को Answer Key पर आपत्ति थी वो 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते थे। 28 नवंबर को आयोजित इस परीक्षा के परिणाम की कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है, पर जनवरी में रिजल्ट आने क पूरी उम्मीद है।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट CAT 2021
- चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
- चरण-2 Result Section में “CAT result 2021” पर क्लिक करना होगा।
- चरण-3 नई Window खुलेगी, अब मांगी गई सभी जानकारियां और Login Credentials भरना होगा।
- चरण-4 आपका रिजल्ट आपके स्क्रिन पर होगा।
- चरण-5 अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर के इसका Printout निकलवा लें।
रिजल्ट आने के बाद का Procedure
कैट 2021 का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रवेश के लिए Counselling Process शुरू की जाएगी। CAT 2021 के कैट 2021 Counselling में भाग लेने वाले Institute द्वारा एक Common Admission Process (CAP) आयोजित की जाएगी। छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार Counselling के लिए Institutes बांटे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
India Post में निकली भर्ती, 3 जनवरी है आखिरी तारीख, जानें डिटेल
UPSC 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन