Bihar Class 12th Board Result: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज यानी मंगलवार दोपहर 2 बजे हो गया है।बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया। इस साल 12वीं में कुल 10 लाख 91 हजार छात्र पास हुए हैं।यानी ओवर ऑल रिजल्ट देखा जाए तो लगभग 83.7 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
शिक्षा मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 12वीं के तीनों संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 1 लाख रुपये, 1 लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर भी दिया जाएगा।
दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रको 50 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा।
इसके अलावा तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये, एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।
नतीजे जारी होते ही इन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in या results.biharboardonline.com पर अपलोड भी कर दिया गया है।

Bihar Class 12th Board Result: रिजल्ट आने के बाद बीएसईबी स्क्रूटिनी का विंडो खुलेगी
मालूम हो कि पिछले वर्ष 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च और 10वीं का परिणाम 31 मार्च को जारी किया गया था।जानकारी के अनुसार इंटर का रिजल्ट आने के बाद बीएसईबी स्क्रूटिनी का विंडो खुलेगा। जहां छात्र अपनी आंसरशीट की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे।री-चेकिंग के लिए प्रति पेपर के अनुसार शुल्क देना होगा।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in या results.biharboardonline.comकी साइट पर जाएं
होम पेज पर कक्षा 12 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें
अब अपना रोल नंबर और पूछा गया विवरण दर्ज करें
सबमिट ऑप्शन पर जाएं और परिणाम देखें
संबंधित खबरें
- MPPSC जल्द निकालने जा रहा कई पदों पर भर्ती, पूरी खबर पढ़िये यहां
- CBSE की परीक्षाओं में भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, बोर्ड ने दी चेतावनी