Bihar Board Exam Date 2023: बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खास खबर आई है। इसके साथ ही उनकी इंतजार की घड़ियां भी खत्म हो गई है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों का ऐलान होते ही परीक्षार्थी अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक और 12वीं यानी इंटर की परीक्षाओं के लिए कब से कब तक तारीखों को तय किया है…
Bihar Board Exam Date 2023: बिहार में कब होगी मैट्रिक की परीक्षा?
दरअसल, बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 2023 में आयोजित की जानी है। इसके लिए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। उन्होंने बताया कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। वहीं, बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाएं 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
इस दिन से होंगी इंटर की परीक्षाएं
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के साथ इंटर की भी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार में 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से शुरू होंगी और 11 फरवरी 2023 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। इंटर के लिए एडमिट कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर से इंटर परीक्षा के लिए एडमिट मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः
हैदराबाद में 100 लोगों ने घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, सामने आया Video