Share Market: कारोबार में गुरुवार का दिन भी कुछ खास नहीं रहा। मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1416 अंक नीचे चला गया।निफ्टी 451 अंक लुढ़क गया।पिछले कई दिनों से चल रही लगातार उठापटक के बाद से निवेशकों में मायूसी है।

Share Market: ड्रैडी, आईटीसी और पावरग्रिड रहे आगे

कारोबार में गुरुवार को ड्रैडी, आईटीसी और पावरग्रिड आगे रहे। जबकि एसबीआई, सनफार्मा, मारुति, टेकम, टाइटन, टाटा स्टील, टाइटन, भारती एसबीआई, एचडीएफसी, एनटीपीसी आदि के शेयर कुछ खास नहीं कर सके।
संबंधित खबरें
- भारी गिरावट के बीच कारोबार खुला, BSE Sensex 1012 अंक कमजोर, NIFTY 315 अंक टूटा
- : बिकवाली के साथ बंद हुआ बाजार, BSE Sensex 109.94 अंक, Nifty 21 अंक लुढ़का