Share Market : कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार खुलते ही सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 57,957 अंकों के साथ खुला। सेंसेक्स 968 अंकों के साथ ट्रेड करने लगा। वहीं निफ्टी में 1.20 फीसदी तक की गिरावट आई। शुरूआती समय में निफ्टी में लिस्टेड 50 कंपनियों में से 49 कंपनियों में बिकवाली देखने को मिली।
Share Market : लाल निशान पर आए ये शेयर
बीएसई सेंसेक्स (Share Market) खुलने की थोड़ी देर बाद गुरुवार तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे शेयर लाल निशान पर दिखने लगे। इसमें एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया, एचसीएल और कोटक समेत दस बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ गिरावट देखने को मिली। निफ्टी इंडेक्स में (Infosys), (Hero MotoCorp), (Wipro), (Tech Mahindra) और (HDFC) अच्छा प्रदर्शन करते दिखे।
संबंधित खबरें