Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की रफ्तार धीमी रही। बीते मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,736 अंक की बढ़त लेकर 57,142.05 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 5.9 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं Nifty कल 510 अंक यानी 3 फीसदी की बढ़त के साथ 17,352.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आज 6.90 अंकों की बढ़त के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेंड करने लगा।
Share Market: कई शेयरों में आई गिरावट
कल तक निवेशकों को मुनाफा करवाने वाले दिग्गज कंपनियों के शेयर (Share) बुधवार को लाल निशान पर दिखने लगे। इनमें आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।
Share Market: सोना 10 रुपये मजबूत, चांदी स्थिर
वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 10 रुपये के उछाल के साथ मजबूत हुआ वहीं चांदी की कीमतें स्थिर रहीं। कल के मुकाबले आज प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 50,630 रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ चांदी 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बनी रही।
संबंधित खबरें: