Share Market: सुबह से सपाट चाल चल रहे कारोबार ने क्लोजिंग से पूर्व बेहतर प्रदर्शन किया है। बीएसई सेंसेक्स 436 अंक मजबूत हुआ।निफ्टी 116 अंक उछला। इसके साथ ही 17,443 के पार चला गया।हालांकि बाजार की शुरुआत सुस्त हुई थी लेकिन बाद में यहां अच्छी रिकवरी हुई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में दमदार तेजी देखने को मिली है।आज के ट्रेडिंग सेशन में 1972 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1334 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला है, इसके अलावा 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Share Market: रिलायंस, सनफार्मा, एचसीएल और टीसीएस का शानदार प्रदर्शन

बीएसई सेंसेक्स व्यूवर बोर्ड पर आज रिलायंस, सनफार्मा, एचसीएल और टीसीएस ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं टेकेम, मारुति, आईसीआईसीआई, कोटक,पावरग्रिड, एचडीएफसी के शेयर कुछ खास नहीं कर सके।
संबंधित खबरें
- Share Market:सपाट चाल में कारोबार कर रहा बाजार, BSE Sensex 21अंक मजबूत, NIFTY में 5.69 अंक की तेजी
- Share Market: BSE Sensex 396 अंक टूटा,NIFTY 104 अंक नीचे, मार्केट में गिरावट का माहौल