Share Market: BSE Sensex 173 अंक ऊपर,Nifty 45 अंक मजबूत,IT के शेयर कर रहे बेहतर प्रदर्शन

Share Market: शेयर मार्केट गुरुवार को सुबह 40 अंक ऊपर उठा। कारोबार खुलते ही बीएसई सेंसेक्‍स में 40 अंकों की बढ़त और निफ्टी 15 अंक मजबूत हुआ।

0
370
Share Market: top News hindi
Share Market

Share Market: शेयर मार्केट गुरुवार को सुबह 40 अंक ऊपर उठा। कारोबार खुलते ही बीएसई सेंसेक्‍स में 40 अंकों की बढ़त और निफ्टी 15 अंक मजबूत हुआ। मार्केट में बीते बुधवार को कुछ शेयर ने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। जिसे देखकर संभावना जताई जा रही थी,कि शेयर कारोबार में उठापटक का माहौल बदल सकता है।

आज बीएसई सेंसेक्‍स 58, 724 के स्‍तर पर खुला था। मार्केट में आईटी, बैंकिंग और विप्रो के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। कल भी टाटा और रुचि-सोया के शेयर मजबूत हुए थे।

share mkt 11 feb
MUMBAI, MAHARASHTRA, INDIA – 2021/09/24: People are seen watching Sensex updates on the screen outside Bombay Stock Exchange (BSE) in Mumbai. Sensex crossed 60,000 level for the first time. (Photo by Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)

Share Market: ये शेयर आए हरे निशान पर

बीएसई सेंसेक्स बोर्ड में आज एचडीएफसी, एक्सिस, पाव‍रग्रिड, टीसीएस, इंडसइंड, कोटक, टाटा स्‍टील और टाइटन के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल आया है। वहीं रिलायंस, विप्रो, पावरग्रिड, मारुति के शेयर अभी नीचे हैं।

हाल वायदा कारोबार का
वायदा कारोबार में लगातार दूसरे दिन सोने की चमक फीकी रही। राजधानी दिल्‍ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 47,640 रुपये है। इसमें कल के मुकाबले 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जबकि चांदी आज चमकी है। आज 1 किलोग्राम चांदी का भाव 67,400 रुपये पहुंच गया है। इसमें आज 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here