Gold Rate: पिछले सप्ताह वायदा कारोबार में चल रही गिरावट इस हफ्ते सुधर गई। सरार्फा कारोबार में सोना और चांदी दोनों के ही दामों में उछाल आया। दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 45,800 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा। इसके दामों में कल के मुकाबले आज 390 रुपये की तेजी आई। वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 62,800 रुपये के स्तर पर जा पहुंची। चांदी के भाव कल के मुकाबले 140 रुपये की बढ़ोतरी हुई।
Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गुरुवार को मजबूत बना रहा। इसके दामों में 1,827 डॉलर प्रति औंस की बढ़त दिखी। दूसरी तरफ चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अधिकारियों के अनुसार कॉमेक्स में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। इसकी वजह से भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है
पिछले सप्ताह गिरे थे भाव
फरवरी के पहले सप्ताह में सोने (Gold) और चांदी की कीमत में खास इजाफा नहीं हुआ। यहां दामों में गिरावट देखी गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में पिछले बुधवार को सोना (Gold) 125 रुपये की गिरावट के साथ 47,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 339 रुपये लुढ़ककर 61,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
संबंधित खबरें: