वायदा कारोबार में सोमवार का दिन मिलाजुला रहा। सरार्फा बाजार में सोना 510 रुपये टूटा वहीं चांदी अपनी चमक बरकरार रखते हुए 800 रुपये चमकी। दिल्ली में प्रति 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50, 510 रुपये आंकी गई। वहीं चांदी 63,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमत में 800 रुपये का इजाफा देखने को मिला। 13 फरवरी को इसकी कीमत 63,000 प्रति किलोग्राम थी।

चांदी में 800 रुपये का उछाल
वायदा कारोबार में सोमवार का दिन मिलाजुला रहा। सरार्फा बाजार में सोना (Gold) 510 रुपये टूटा वहीं चांदी अपनी चमक बरकरार रखते हुए 800 रुपये चमकी। दिल्ली में प्रति 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50, 510 रुपये आंकी गई। वहीं चांदी 63,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमत में 800 रुपये का इजाफा देखने को मिला। 13 फरवरी को इसकी कीमत 63,000 प्रति किलोग्राम थी।
MCX पर सोने के भावों में नरमी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने के भावों में नरमी बनी हुई है। चांदी में बढ़त का रुख देखा जा रहा है। एमसीएक्स (MCX) सोना 0.03 फीसदी यानी 16 रुपये की कमजोरी के साथ 48,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.32 फीसदी यानी 202 रुपये की तेजी के साथ बढ़त करता दिख रहा है।
संबंधित खबरें
- Gold Rate : सरार्फा कारोबार में सोना हुआ स्थिर, चांदी फिसली
- Gold Rate: बाजार में सोने की चमक बनी बरकरार, चांदी के भाव में आई गिरावट