Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

Fuel Price: देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम

0
172
Fuel Price: top news today
Fuel Price

Fuel Price: तेल कंपनियों की तरफ से मंगलवार को Petrol- Diesel के दामों को जारी किया गया है। फिलहाल इनकी किमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। आज भी फ्यूल प्राइस की कीमतें स्थिर है। दरअसल, 21 मई को भारत सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। पेट्रोल में 9 रुपये और डीजल में 7 रुपये घटाएं गए थे इसलिए अब इनके दामों में स्थिरता देखी जा सकती है।

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
Fuel Price

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 97.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

Fuel Price: जानिए इन महानगरों में पेट्रोल- डीजल की क्या है कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 111.3597.28
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता106.0392.76
नोएडा96.79 89.96
चेन्नई 102.63 94.24
लखनऊ96.79 89.76
पटना107.24 94.04
नोट- कीमतें प्रति लीटर में दी गई है।

Fuel Price: इस तरह घर बैठे चेक करें तेल के दाम

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
Fuel Price

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता (How To Check Petrol Price Daily) कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’। ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here